बेहद खूबसूरत हैं भारत के ये 7 गांव, संस्कृति और खूबसूरती की हैं मिसाल

Zee News Desk
Jun 25, 2024

मावलिननॉन्ग, मेघालय

मावलिननॉन्ग को एशिया का सबसे स्वच्छ गांव कहा जाता है.

ये गांव अपने स्वच्छता, सुंदरता और अनोखे पेड़-पुलों के लिए फेमस है. यहां की हरियाली और शांत वातावरण पर्यटकों को अट्रैक्ट करता है.

खाज्जियार, हिमाचल प्रदेश

खाज्जियार को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. यह गांव अपनी सुंदर झील, हरे-भरे घास के मैदान और देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है. यहां की नैचुरल ब्यूटी मन मोह लेती है.

लाचेन, सिक्किम

लाचेन गांव उत्तर सिक्किम में है और इसकी नैचुरल ब्यूटी बेमिसाल है. ये गांव हिमालय की गोद में बसा है और यहां से कंचनजंघा की ऊंची चोटियों का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.

मलाना, हिमाचल प्रदेश

मलाना गांव अपने यूनीक कल्चर और परंपराओं के लिए जाना जाता है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण टूरिस्टों को पसंद है.

जुलुक, सिक्किम

जुलुक गांव अपने घुमावदार रास्तों और सुंदर पहाड़ियों के लिए फेमस है. यहां से कंचनजंगा का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. ये गांव इतिहास और नेचुरल ब्यूटी का अनोखा संगम है.

हर्षिल, उत्तराखंड

हर्षिल गांव गंगोत्री के पास अपनी शांति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है. यहां के सेब के बागान और हिमालय की चोटियों का नजारा टूरिस्टों को अट्रैक्ट करते हैं.

कुम्बलगढ़, राजस्थान

कुम्बलगढ़ गांव अपने ऐतिहासिक किले के लिए मशहूर है, जिसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है. यहां की कला और चारों ओर की पहाड़ियां देखने लायक हैं.

VIEW ALL

Read Next Story