कोणार्क मंदिर ही नहीं, ओडिशा के इन 7 चमत्कारी मंदिरों में भी लें आशीर्वाद

Zee News Desk
Jun 25, 2024

ओडिशा के ये मंदिर न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि आर्किटेक्चर, संस्कृति और इतिहास के नजर से भी महत्वपूर्ण हैं.

जगन्नाथ मंदिर, पुरी ये मंदिर भगवान जगन्नाथ को समर्पित है और इसे चार धामों में से एक है. यहां का रथ यात्रा महोत्सव विशेष रूप से फेमस है.

लिंगराज मंदिर, भुवनेश्वर

ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इसे ओडिशा के सबसे प्राचीन और महत्वपूर्ण मंदिरों में गिना जाता है. अनोखे आर्किटेक्चर के लिए मंदिर जानी जाती है.

कोणार्क सूर्य मंदिर, कोणार्क

ये मंदिर सूर्य देवता को समर्पित है और इसे यूनेस्को ने वर्ल्ड हैरिटेज साइट में शामिल किया है. इसका रथ आकार का स्ट्रक्चर अट्रैक्टिव है.

मुक्तेश्वर मंदिर, भुवनेश्वर

ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इसका आर्किटेक्चर और सजावट विशेष रूप से सुंदर है. इसे गहनों का मंदिर कहा जाता है.

राजारानी मंदिर, भुवनेश्वर

ये मंदिर अपने क्लासिक आर्किटेक्चर और यूनिक शिल्पकला के लिए मशहूर है. इस मंदिर का कोई मुख्य देवता नहीं है, लेकिन इसकी भव्यता खूबसूरत है.

रामचंडी मंदिर, कोणार्क

ये मंदिर देवी रामचंडी को समर्पित है और चंद्रभागा नदी के किनारे पर है. यहां का नेचर व्यू काफी खूबसूरत है.

समलेश्वरी मंदिर, संबलपुर

ये मंदिर देवी समलेश्वरी की है, जिन्हें यहां की क्षेत्रीय देवी माना जाता है. विशेष अवसरों पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.

VIEW ALL

Read Next Story