न्यू ईयर पर बनाएं रोहतास घूमने का प्लान, इतिहास की झलक के साथ मिलेगा प्राकृतिक नजारों का मजा

Zee News Desk
Dec 05, 2024

नए साल को लेकर हर कोई उत्साहित रहता है. इसलिए वे नई नई टूरिस्ट प्लेस एक्सप्लोर करते है जहां जाकर नया साल मना सके.

लेकिन इन सब जगहों के अलावा आप बिहार के इस शहर में जाकर भी नया साल मना सकते हैं. हम बात कर रहे है रोहतास की. इस जगह पर आप कम बजट में आराम से घूम सकते हैं.

रोहतासगढ़ किला

कैमूर की पहाड़ियों में स्थित रोहतासगढ़ किला बेहद ही खास है. यह किला 28 वर्ग मील में फैला हुआ है. इस पूरे किले में 28 दरवाजे है.

तुतला भवानी झरना

अगर आप सर्दी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो तुतला भवानी झरना बेस्ट ऑप्शन है. यहां 200 फीट की ऊंचाई से पानी नीचे गिरता है. जो लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता है.

चौरासन मंदिर

पहाड़ी पर स्थित यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. चौरासन मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है. इस मंदिर तक पहुंचने के लिए 84 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है.

दुर्गावती डैम

दुर्गावती डैम की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. एक किनारे में ऊंचा पहाड़ तो दूसरी ओर कल कल करते झील का पानी मन को शांति और सुकून देती है.

धुआं कुंड

रोहतास से 80 किमी की दूरी पर बसा धुआं कुंड लोगों को मानसिक सुकून का एहसास कराता है. 130 फीट की ऊंचाई से गिरता पहाड़ी पानी धुआं जैसा दिखाई देता है. यह कुंड पूरे भारत में प्रसिद्ध है.

मांझर कुंड

मजहर कुंड पहुंचने के बाद यहां का प्राकृतिक नजारा बेहद ही खास दिखता है. यहां का मनमोहक नजारा लोगों को काफी पसंद आता है.

VIEW ALL

Read Next Story