फगवाड़ा से कुछ घंटो की दूरी पर स्थित हैं बेहद शानदार हिल स्टेशन, खूबसूरती देख हो जाएंगे दीवाने!

Zee News Desk
Dec 05, 2024

अगर आप पंजाब में रहते हैं और मानसून को खूबसूरत बनाने के लिए किसी हिल स्टेशन की तलाश कर रहे हैं.

आप पंजाब के फगवाड़ा के आसपास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को अपना ट्रैवल डेस्टिनेशन बना सकते हैं.

पंजाब का फगवाड़ा शहर हिमाचल प्रदेश की सीमा के पास ही स्थित है. हिमाचल में कई ठंडी और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं.

धर्मशाला

ऊंचे पहाड़-झील झरना और शानदार नजारे किसी का भी दिल चुराने के लिए काफी हैं. यह बहुत शांत और सुकून से भरा हुआ जगह है.

आप यहां अपनी फैमिली-दोस्त या पार्टनर के साथ विजिट कर सकते हैं. फगवाड़ा से यह जगह 153 किमी की दूरी पर स्थित है.

मैक्लोडगंज

मैक्लोडगंज को भारत में मिनी तिब्बत के नाम से भी जाना जाता है. आप यहां एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

आप यहां नामग्याल मठ, भागसूनाग झरना, त्रियुंड ट्रेक, डल झील और सेंट जॉन चर्च जैसी खूबसूरत जगहों को घूम सकते हैं.

कसौली

हिमाचल प्रदेश में स्थित यह जगह टूरिस्टों की फेवरेट डेस्टिनेशन है. ऊंचे-पहाड़ और खूबसूरत जगहें टूरिस्टों का मन मोह लेते हैं.

यहां आप कसौली ब्रूअरी, क्राइस्ट चर्च, सनसेट प्वाइंट और मंकी पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story