प्रयागराज से सिर्फ 50KM दूर, ठंड में घूम आए कश्मीर जैसी जगह!

Alkesh Kushwaha
Dec 04, 2024

प्रयागराज के पास

अगर आप यूपी के प्रयागराज या उसके करीब के रहने वाले हैं तो आपको इस लोकेशन के बारे में जरूर जानना चाहिए.

बारिश में घूमने लायक

ठंड के मौसम में आप घूमने के लिए हरा-भरा वाला लोकेशन खोजते हैं. ऐसे में आपके लिए ये सबसे बेस्ट लोकेशन हैं.

लोनावला-गोवा जैसा

अगर लोनावला-गोवा जैसे कहीं दूर लोकेशन जाने के इच्छुक नहीं तो प्रयागराज से सिर्फ 50 किमी दूर घूमा जा सकता है.

सिर्फ 50किमी दूर

प्रयागराज से मात्र 50 किमी की दूरी पर लोनीकोट रिजॉर्ट है, जो बिल्कुल लोनावला जैसा फील देती है.

कहां से जाएं?

प्रयागराज-रीवा हाइवे से होते हुए चाकघाट के पास एक प्राइवेट फॉर्म है. जगह का नाम लोनीकोट है.

नेचर लवर के लिए

अगर आप नेचर लवर हैं और फैमिली के साथ वीकेंड टूर करना चाहते हैं तो परफेक्ट लोकेशन है.

फैमिली संग आएं

यहां पर फैमिली और कपल्स भी आ सकते हैं. हालांकि, बैचलर्स ग्रुप के लिए स्टे नहीं कर सकते.

कितना है चार्ज

हालांकि, अंदर जाने के लिए आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से 700 रुपये का चार्ज देना होगा.

कैसा है माहौल

यहां आने के बाद आप भूल जाएंगे कि आप प्रयागराज के आस-पास घूम रहे हैं.

कमरे का किराया कितना

फॉर्म में स्टे करने के लिए आपको 3500 से 3800 रुपये देने पड़ जाएंगे. यहां के लोकेशन के बारे में सौरभ प्रयागी ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी.

VIEW ALL

Read Next Story