गुजरात की ये 5 जगहें, जिनके सैर- सपाटे के हो जाएंगे मुरीद
Zee News Desk
Dec 04, 2024
गुजरात में घूमने-फिरने की जगहों की कमी नहीं है. वहां की सुंदरता के आप कायल हो जाएंगे.
अगर कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं, तो गुजरात की इन 5 जगहों पर जरूर जाएं जिसके आप मुरीद हो जाएंगे.
सापुतारा
यह गुजरात का एक हिल स्टेशन है. यहां झरने और सुंदर वातावरण देखने को मिल जाएगा, ये आपको सूरत से 125 किलोमीटर की दूरी पर मिल जाएगा.
जामनगर
ये जगह वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध स्थल माना जाता है. यहां पर आपको किले, महल और धार्मिक स्थलों की भरमार मिल जाएगी.
कच्छ का रण
ये गुजरात के कच्छ जिला की राजधानी भुज का एक ऐतिहासिक शहर है. यह एक रेगिस्तान का क्षेत्र है, जहां दुनिया का सबसे अलग रेगिस्तान सफेद रंग का है.
स्टैचू ऑफ यूनिटी
ये अभी हाल ही में बना हुआ है. यह विश्व का सबसे ऊंचा स्टैचू जो सरदार वल्लभभाई पटेल का है. ये अहमदाबाद के धोलुका गांव के समीप स्तिथ है.
जूनागढ़
जूनागढ़ का एक प्राचीन शहर है. यहां पर गिरनार हिल स्टेशन और भव्य मंदिरों की भरमार है. जो आपके मन को मोह लेगा.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों और घरेलू नुस्खों की मदद ली है.