दिल्ली से कुछ घंटे की दूरी पर है ये घूमने की जगह, न्यू ईयर पर जरूर करें विजिट

Zee News Desk
Dec 03, 2024

भारत एक ऐसा देश है जो अपने विरासत और पर्यटक स्थलों के लिए जाना जाता है.

उत्तर प्रदेश के आगरा में भी कई पर्यटक स्थल मौजूद हैं जहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने आते हैं.

आज हम आपको बताएंगे आगरा की ऐसी जगहों के बारे में जहां आप अपने परीवार या दोस्तों के साथ नए साल पर घूमने का प्लैन बना सकते हैं.

ताजमहल

सूरज की पहली और आखरी किरणों से ढका सफेद संगमरमर के ताजमहल का दिदार करने लोग देश और विदेश से आते हैं.

आगरा फोर्ट

लाल बलुआ पत्थरों से बना ये किला सन 1654 में मुगल बादशाह अखबर ने बनवाया था.

नक्काशी है मशहूर

ये किला आपनी नक्काशी के लिए काफी मशहूर है जिसे देखने लोग दूर- दूर से आते हैं.

फतेहपुर सीकरी

फतेहपुर सीकरी में कई घूमने की जगहें हैं जिसमें बुलंद दरवाजा और जोधा बाई का महल यहां के मुख्य पर्यटक स्थल हैं.

मेहताब बाग

यमुना नदी के किनारे पर बसे इस बाग से शाम को ताजमहल का नजारा और भी खूबसूरत दिखता है.

मरियम का मकबरा

सफेद संगमरमर से बने जोधा बाई के खूबसूरत मकबरे को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story