नवाबी ठाठ के साथ घूमें लखनऊ की ये 5 जगहें, सस्तें में बन जाएगी बात

Zee News Desk
Dec 03, 2024

ऊतर प्रदेश की राजधानी खाने के साथ-साथ घूमने के लिए भी काफी फेमश है

प्राचीन इतिहास की वजह से इसे नवाबों का शहर भी कहा जाता है

राजधानी लखनऊ में कई ऐसी जगह है जो पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है

आज हम आपको बताएंगे लखनऊ की कुछ मशहूर वास्तुकला के बारे में जो आकर्षण का केंद्र है

जनेश्वर मिश्र पार्क

लखनऊ के गोमतीगर में स्थित जनेश्वर पार्क एशिया का सबसे बड़ा पार्क है, यह काफी खूबशूरत है

हजरतगंज

लखनऊ के अधिकारियों के आवास के पास हजरतगंज बेहद ही सुंदर वास्तुकला से बना है, यहां अपने पार्टनर संग जरूर जाएं

रूमी दरवाजा

लखनऊ की सबसे चर्चित वास्तुकला है, जिसका गेट 60 फीट के आसपास है, यहां एक बार जरूर जाएं

लखनऊ मरीन ड्राइव

मुंबई जाना नहीं हो पारा तो आपके पास लखनऊ की शाम में मुंबई की मरीन ड्राइव जैसा अनुभव करने का मौका

अमबेडकर पार्क

अमबेडकर मेमोरियल पार्क लखनऊ के सुंदर पर्यटन स्थलों में शुमार होता है, यह गुलाबी पत्थरों से बना है बेहद खूबशूरत है

VIEW ALL

Read Next Story