बच्चों के समर वेकेशन को बनाना हैं और भी इंटरेस्टिंग तो घूमें ये 7 जगह
Zee News Desk
Jun 25, 2024
गंगटोक, सिक्किम
शहर के शोरगुल से दूर बच्चों के साथ के गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेने के लिए गंगटोक बेस्ट जगह हैं. जहां से बच्चों को माउंट कंचनजंगा के शानदार नज़ारों को देखने का मौका मिलेगा.
माथेरान, मुंबई
माथेरान, मुबंई की हरी-भरी हरियाली और खूबसूरत के लिए जाना जाना जाता है, जहां बच्चों के साथ पैराग्लाइडिंग, ज़िप-लाइनिंग और बहुत कुछ जैसी खेलों का आनंद ले सकते है.
ताजमहल, आगरा
बच्चों के साथ ताजमहल का सैर जरूर करें जहां ताजमहल देखने के साथ ही आसपास की हरियाली और फव्वारे बच्चों को खूब पसंद आते हैं
जनेश्वर मिश्रा पार्क, लखनऊ
लखनऊ के गोमतीनगर एक्सटेंशन में बने इस पार्क को देख ही लगता है कि ये खास बच्चों के लिए बनाया गया है, जहां पर पेड़ पौधों से भरे में जॉगिंग ट्रैक और गोल्फ कोर्स से लेकर बच्चों के लिए झूलों भी लगें हैं.
दुधवा नेशनल पार्क
भारत और नेपाल की सीमा के पास बसा यह नेशनल पार्क बच्चों के लिए बेहद खूबसूरत जगह हैं, जहां पर बच्चे तरह-तरह के जानवरों को देख सकते हैं जैसे हिरण, शेर, चीता, बाघ और हाथी को देख सकते हैं.
ऊटी, तमिलनाडु
तमिलनाडु के ऊटी में बच्चों के साथ खूबसूरत पार्क, पुराने झरने ,सुहावने मौसम और चाय के बागानों का आनंद ले सकते हैं.