वीकेंड का बना रहे हैं प्लान तो घूमें बिना टिकट दिल्ली की ये 8 जगह

Zee News Desk
Jun 25, 2024

इंडिया गेट

दिल्ली में घूमने के लिए ये जगह काफी ज्यादा फेमस हैं और इसके आसपास राष्ट्रपति भवन और वॉर मेमोरियल जैसी कई खूबसूरत जगह हैं

बंगला साहिब

बंगला साहिब गुरुद्वार सिखों का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है, जहां पर हर रोज हजारो लोग माथा टेकने आते हैं.

लोटस टेंपल

दिल्ली की सबसे फेमस जगह लोटस टेंपल हैं, जिसकी तुलना ऑस्ट्रेलियाई के सिडनी शहर में बना ओपेरा हाउस से की जाती हैं.

लोधी गार्डन

दिल्ली का लोधी गार्डन खूबसूरत जगह है जो बड़े एरिया में फैला हुआ हैं. जहां पर सिकंदर लोधी और मोहम्मद शाह की कब्र है और शीशा गुंबद जैसे कई स्मारक हैं.

अग्रसेन की बावली

दिल्ली के कनॉट प्लेस की फेमस जगह है जो हॉन्टेड प्लेस के रूप में काफी ज्यादा मशहूर हैं, जहां शांती के साथ ही अद्भुद नजारा भी देखने को मिलेगा.

अमेरिकन सेंटर

आप भी फिल्मों के शौकीन है तो जरूर जाएं अमेरिकन सेंटर, जहां पर आए दिन नई-नई फिल्मों की स्क्रिनिंग होती रहती हैं.

चादंनी चौक

दिल्ली की सबसे शानदार जगह चांदनी चौक जो लाल किला के पास है चादंनी चौक मसालों, गहनों, साड़ियों आदि के लिए काफी फेमस है

हजरत निजामुद्दीन

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हजरत निजामुद्दीन दरगाह हैं जो भारत के सबसे फेमस सूफी संतों के लिए जाना जाता है जहां अक्सर शाम को कव्वालों की महफिल सजती रहती हैं.

सरिता बिहार लाइब्रेरी

सरिता बिहार लाइब्रेरी दिल्ली में है जो निशुल्क लाइब्रेरी है जहां से आप किताबे पढ़ने के लिए ले जा सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story