नेचुरल व्यूज और शांती की हैं चाहत तो घूम आइएं कौसानी की ये 8 जगह
Zee News Desk
Jun 24, 2024
कौसानी हिमालय की कुछ सबसे ऊंची चोटियों जैसे नंदा देव ओर पंचचूली के 300 किमी के प्राकृतिक नजारों के लिए काफी मशहूर हैं.
कौसानी ऐसा खूबसूरत हिल स्टेशन है जिसे महात्मा गांधी ने भारत का स्वीटजरलैंड कहा था.
समुद्र तल की ऊंचाई से 1890 मीटर की दूरी पर बसा है, कौसानी प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली का अनूठा संगम हैं.
सोमेश्वर वैली
सोमेश्वर घाटी कौसानी से सिर्फ 10 किमी दूर है यहां पर कैंपिंग और साइकलिंग का आनंद ले सकते है, इसके साथ ही सोमेश्वर मंदिर भी बहुत लोकप्रिय हैं.
बैजनाथ
बैजनाथ कुमाऊं में 'शिव हेरिटेज सर्किट' से जुड़े चार जगहों में से है जो हरे-भरे जंगलों और फलों के बागों से घिरा, पक्षियों, तितलियों और फूलों को देखने के लिए लोग आते हैं.
रुद्रधारी फॉल
कसौनी में बसा रुद्रधारी फॉल खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो सीढ़ीदार खेतों, हरे-भरे बागानों और घने हरे देवदार के जंगलों के जाता हैं.
स्टारगेट observatory
कौसानी में खगोलीय पिंडों की एक प्राइवेट observatory है जहां पर स्कूल के बच्चों और फोटोग्राफरों के लिए वर्काशॉप का आयोजन होता हैं.
रानीखेत
रानीखेत अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक नजारों के लिए पूरे भारत में फेमस हैं.