चिलचिलाती गर्मी चाहिए ठंडक का एहसास तो घूमिएं ये हिल स्टेशन
Zee News Desk
Jun 25, 2024
उत्तराखंड की सबसे बड़ी और सुंदर झील कही जाने वाली भीमताल झील, नैनीताल से 22 किलोमीटर की दूरी पर और समुद्र तल से 1370 मीटर ऊंचाई पर है
भीमताल के चारों ओर फैले सुकून और प्रकृति को करीब से महसूस करने के लिए यहां जरूर.
भीमताल के खूबसूरत नज़रे, हर तरफ झीलें और हरी-भरी घाटियां आपका मन को मोह लेती हैं
विक्टोरिया डैम
भीमताल झील में बसा विक्टोरिया बांध भीमताल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है यहां के सीढ़ीदार फूलों के बगीचे और खूबसूरत नजारे इस जगह पर चार-चांद लगा देते हैं.
नल दमयंती ताल
भीमताल से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर हैं यहां पर भगवान शिव की अर्चना से ही ताल के आस-पास शांति बनी रहती है जो लोगों को बेहद आता है.
नौकुचिया ताल
नौकुचिया ताल एक नौ कोनों वाला ताल है यहां पर कमल के सुदंर नजारे और रंग-बिरंगी मछलियां देखने को मिलती है.जो आंखों को सुकून देती है.
अल्मोड़ा
भीमताल से थोड़ा दूर पर बसा हील स्टेशन है जहां की वादियों में आप अपने मन को एक और खूबसूरत एहसास से भर सकते हैं.
हनुमानगढ़ी
हनुमानगढ़ी भीमताल के पास बसा फेमस मंदिर है, जो सालों पुराना है,मंदिर के चारो ओर से बहुत खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.