भारत की वो जगह जहां ठंड के कारण लोगों की रूह तक कांप जाती है, सर्दियों में तापमान हो जाता है -45 डिग्री

Zee News Desk
Dec 27, 2024

भारत में कई ऐसी जगहें जहां पर काफी ज्यादा ठंड पड़ती है. कई लोग होते हैं जो सर्दी के मौसम में बर्फबारी का आनन्द लेने के लिए इन जगहों पर जाते हैं.

अपनी इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं भारत एक ऐसी जगह के बारे में जहां सर्दी में पारा -20 डिग्री से -45 डिग्री तक चला जाता है.

इस स्टोरी में हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वो जगह लद्दाख के कारगिल जिले में स्थित द्रास है.

द्रास को 'गेटवे टू लद्दाख' भी कहा जाता है. यह लद्दाख जाने का प्रमुख मार्ग है.

द्रास में कई ट्रैकिंग रूट हैं, जो एडवेंचर के लवर्स को लुभाते हैं.

सर्दियों में द्रास के पहाड़ बर्फ से ढक जाते हैं जो यहां की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं.

1999 के कारगिल युद्ध के दौरान द्रास एक रणक्षेत्र था. यहां पर वार मेमोरियल भी जो शहीदों की याद में बना है.

यहां घूमने के लिए लोग हर साल बड़ी तादाद में आते हैं खास कर सर्दी के मौसम में.

VIEW ALL

Read Next Story