जनवरी में फैमिली और दोस्तों के साथ बनाएं जोधपुर की इन जगहों पर घूमने का प्लान

Zee News Desk
Dec 28, 2024

राजस्थान की गोद में बसा जोधपुर अपनी ऐतिहासिक स्मारकों, इतिहास और शाही महलों के लिए काफी प्रसिद्ध है.

इस जगह पर घूमने के लिए दूर दूर से विदेशी मेहमान भी आते है. अगर आप भी इस सर्दी में घूमने के प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं.

मेहरानगढ़ किला

जोधपुर में बसा मेहरानगढ़ किला भारत का सबसे सुंदर किला और बड़ा माना जाता है. इस किले को पहाड़ियों को काटकर बनाया गया है.

जसवंत थड़ा

महाराज जसवंत सिंह की याद में जसवंत थड़ा का निर्माण किया गया था. इसे राजस्थान का ताजमहल कहा जाता है.

उम्मेद भवन पैलेस

इसका निर्माण 1928 से 1943 के बीच जोधपुर के राजा उम्मेद सिंह ने करवाया था. इस पैलेस में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ रुक भी सकते है.

खेजड़ला किला

खेजड़ला किला पुराने समय के शाही राजाओं और रानियों के शानदार महल के रूप में जाना जाता है.

नेहरू गार्डन

यह पार्क जोधपुर सिटी का सबसे ज्यादा घूमे जाना बाला गार्डन है जो 14 एकड़ में फैला हुआ है. इसका निर्माण 1966 में किया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story