हिमाचल और उत्तराखंड की भीड़ को भूल, दोस्तों के संग घूम आइए यूपी में बसे ये हिल स्टेशन
Zee News Desk
Dec 03, 2024
जब हम हिल स्टेशन की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहला ख्याल पहाड़ी इलाकों का आता है.
अपनी इस स्टोरी में आपको बता रहे हैं उत्तर प्रदेश की हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं.
इन हिल स्टेशन पर आप दोस्तो संग सुकून के दो पल बिता सकते हैं .
चित्रकूट
चित्रकूट हिल स्टेशन यूपी में है. ये हिल स्टेशन उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. जो लोग यूपी से है और हिल स्टेशन का सैर करना चहाते हैं तो ये हिल स्टेशन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
गोवर्धन हिल
गोवर्धन हिल मथुरा जिले में आता है. जो लोग हिमाचल और उत्ताराखंड की भीड़ से उब गए है तो आप इस हिल स्टेशन को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
गोखर हिल
गोखर हिल सोनभद्र में है, ये यहां के आसपास रह रहे लोगों के लिए एक अच्छा पिकनिक स्पॉट है.
खत्री हिल
खत्री हिल भी सोनभद्र जिले में स्थित दूसरा हिल स्टेशन है. यहां पर भी लोग घूमने के लिए जाते हैं.