दुनिया का सबसे उंचा डाकघर, जहां रोज 400 से भी ज्यादा चिठ्ठियां भेजते है पर्यटक

Zee News Desk
Dec 04, 2024

आज के जमाने में जब इंटरनेट और स्मार्टफोन का युग चल रहा ऐसे समय में दुनिया का सबसे उंचा डाकघर पर्यटकों को आकर्षित करता है

इतने उंचाई पर स्थित इस डाकघर से लोग अपने घरवाले प्रेमी सभी को पत्र लिखते हैं और देश के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचते हैं

हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पिति में स्थित हिक्किम गांव में 14500 फीट से भी ज्यादा के उंचाई पर ये डाक घर है

ये डाकघर ही अपने आपमें काफी आकर्षित है, लैटर बाक्स के आकार में बना ये डाकघर काफी अलग और सुंदर है

स्पीती घाटी एक बेहद ही सुंदर टूरिस्ट डेस्टीनेश्न हैं ऐसे में इसके पास मौजूद हिक्किम गांव के ठीक ऊपर ये डाकघर दूर से ही दिखने लगता है

यही एक कारण है यहां आने वाले सभी पर्यटक इसे देखना और यहां से अपने प्रियजनों को पोस्टकार्ड भेजना नहीं भूलते है

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यहां 300-400 चिट्ठियां रोज डाकघर के माध्यम से यहां आने वाले पर्यटक भेजते है

यह गांव बेहद ही शांत जगह पर है और इसके आसपास महज 4 गांव है, जहां लोगों की संख्या 100 से 150 के बीच है

स्पिति पर्यटन के अनुसार इतने उँचाई पर डाकघर खुलना ही अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है और साथ ही इसके टूरिसम को काफी बढ़ावा मिलता है

VIEW ALL

Read Next Story