प्रयागराज में मौजूद ये जगहें हैं बेहद शानदार और धार्मिक, दिल को मिलेगी तसल्ली

Zee News Desk
Dec 03, 2024

भारत के सबसे धार्मिक शहरों में से एक इलाहाबाद, जिसे अब प्रयागराज नाम से जाना जाता है.

धार्मिकता के साथ ही साथ यह टूरिस्टों का ऑल-टाइम फेवरेट जगहों में एक है. यहां घूमने के लिए कई जगहें मैजूद हैं.

त्रिवेणी संगम

गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के मिलन स्थान को संगम कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि संगम में डुबकी लगाने और पवित्र जल को छूने से सभी जन्मों के पाप धुल जाते हैं.

खुसरो बाग

प्रयागराज में मुगल वास्तुकला को देखना हो तो खुसरो बाग एक अच्छी जगह है. यह जगह कप्लस के लिए भी बेहद खास है.

आनंद भवन

यह एक ऐतिहासिक संग्रहालय है जिसमें जवाहर तारामंडल और फोटो गलियारा भी है. जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी से जुड़े यह जगह टूरिस्टों में बेहद खास है.

प्रयागराज का किला

मुगल सम्राट अकबर ने इस किले का निर्माण करवाया था. यहां अक्षय वट के अलावे किले के कुछ बाहरी भाग में मुगल वास्तुकला को देख सकते हैं.

अशोक स्तम्भ

मौर्य सम्राट अशोक द्वारा स्थापित कई स्तंभों में एक प्रयागराज में है. इलाहाबाद स्तंभ पर जाने से पहले पर्यटकों को पहले अनुमति लेनी पड़ती है.

ऑल सेंट कैथेड्रल

ऑल सेंट्स कैथेड्रल इलाहाबाद का शानदार क्रिश्चियन चर्च है. इसे ‘चर्च ऑफ स्टोन’ के रूप में भी जाना जाता है.

चंद्रशेखर आजाद पार्क

अंग्रेजों के समय इसे अल्फ्रेड पार्क के नाम से जाना जाता था. यहां चंद्रशेखर आजाद की एक मूर्ति स्थित है, जिसे देखने के लिए टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story