इंडिया की सबसे सस्ती टॉय ट्रेन, सिर्फ 50 रुपये में दिख जाएंगे स्वर्ग जैसे नजारे

Zee News Desk
Dec 03, 2024

भारत में कई जगहों पर टॉय ट्रेन चलती हैं. इन ट्रेनों में सफर करने का एक अलग ही अनुभव होता है.

अगर आप भी कुछ अलग और खूबसूरत लम्हें एंजॉय करना चाहते हैं तो जीवन में एक बार आपको टॉय ट्रेन का सफर जरूर करना चाहिए.

आज हम आपको इंडिया की सबसे सस्ती टॉय ट्रेन के बारे में बता रहे हैं.

कालका से शिमला तक की टॉय ट्रेन में आप सिर्फ 50 रुपये में सफर कर सकते हैं. ये भारत की सबसे सस्ती टॉय ट्रेन है.

इस ट्रेन में 2 तरह की बोगियां है एक जनरल बोगी जिसकी टिकट है 50 रुपये और एक प्रीमियम बोगी जिसकी टिकट 250 रुपये है.

इस टॉय ट्रेन के शुरू होते ही दिखने वाले नजारे आपको मंत्रमुग्द कर देंगे. ये सफर पूरे 5 घंटे का होता है.

कालका से शिमला तक के इस सफर में आपको मिलेंगे 105 टनल और पूरे 25 पुल.

पहाड़ों के बीच गुजरता ये सफर इतना सुंदर होता है कि आप इसे जीवनभर नहीं भूल पाएंगे. सबकुछ एंजॉय करते आप 5 घंटे बाद शिमला पहुंच जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story