मोटिवेशनल स्‍पीच

जया किशोरी मोटिवेशनल स्‍पीच देकर लोगों में सकारात्‍मक ऊर्जा भरने का काम करती हैं. जया किशोरी अपनी कथा के साथ-साथ मोटिवेशनल स्‍पीच के लिए भी जानी जाती हैं.

May 02, 2023

लोगों को मोटिवेट करती हैं

जया किशोरी ने काफी उम्र में मोटिवेशनल स्‍पीकर और अपनी कथा से लोगो के जीवन को सफल बनाया है. जया किशोरी लोगों को लगातार मोटिवेट करती रहती हैं.

नए-नए भजनों का वीडियो

सोशल मीडिया पर जया किशोरी के नए-नए भजनों के वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहते हैं. जिसके चलते लोग उनके भजनों का इंतजार भी करते रहते हैं.

जया किशोरी की फीस

जया किशोरी एक कथा करने के लिए 9 लाख 50 हजार रुपये फीस लेती हैं.

पहले कितना लेती हैं

4 लाख 25 हजार रुपये कथा कहने से पहले देने होते है और आधे कथा करने के बाद देने होते हैं.

बड़ा भाग

जया किशोरी अपनी फीस में से 1 बड़ा भाग नारायण सेवा संस्थान को दान करती हैं. जिससे वहां के लोगों को आर्थिक मदद, रोजगार, खाने पीने और इलाज के लिए मदद की जा सकें.

सामाजिक

जया किशोरी फीस का एक और भाग 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और 'वृक्षारोपण' में रुपये दान देती हैं

भक्तों की लंबी कतार

देश के कोने-कोने से उनके भक्त उनकी कथा को सुनने के लिए इकट्ठा होते हैं. जया किशोरी कथा में लोगों को जीवन से जुड़ी कई बातें बताती हैं.

खूबसूरती और सादगी

लोग जया किशोरी की खूबसूरती और सादगी की काफी तारीफ भी करते हैं अपनी खूबसूरती और सादगी के चलते लोगों के बीच चर्चाओं का केंद्र बनी रहती हैं.

जया किशोरी की शादी

लोगों के मन में जया किशोरी की शादी को लेकर कईं सवाल भी उठते हैं आखिर वे शादी कब करेंगी.

VIEW ALL

Read Next Story