छह महीने कपाट खुलते हैं

बद्रीनाथ धाम कपाट भक्तों के लिए केवल छह महीने तक ही खोला जाता है. उसी बीच कपाट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है.

May 02, 2023

भगवान विष्णु का निवास स्थल

बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु का निवास स्थल है और यह समुद्र तल से 3,050 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

भगवान विष्णु का वैकुंठ

बद्रीनाथ धाम को भगवान विष्णु का वैकुंठ भी माना जाता है, यहां भगवान विष्णु 6 माह निद्रा में रहते हैं और 6 माह जागते हैं.

जंगली बेरी

बद्रीनाथ धाम का नाम बद्रीनाथ रखने के पीछे भी खास वजह है.यहां जंगली बेरी को बद्री कहते हैं इस कारण ही यहां का नाम बद्रीनाथ रखा गया.

सारे पाप नष्ट

ऐसा माना जाता है की यहां एक बार दर्शन करने से मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं

नर और नारायण पर्वत

माना जाता है कि जब नर और नारायण पर्वत आपस में मिल जाएंगे तो बद्रीनाथ धाम और केदारेश्वर धाम लुप्त हो जाएंगे और आप यहां के दर्शन नहीं कर पाएंगे.

कुबेर की मूर्ति

बद्रीनाथ धाम में कुबेर की मूर्ति भी है आधिक ठंड होने पर उस मूर्ति को जोशीमठ में ले जाया जाता है.

धाम का निर्माण

ऐसा माना जाता है कि आदि शंकराचार्य ने इस धाम का निर्माण कराया था और यह मंदिर 3,133 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

नीलकंठ पर्वत

ऐसा माना गया है कि नीलकंठ पर्वत के समीप भगवान विष्णु ने बाल रूप में अवतरण किया था.

बद्रीनाथ धाम

बद्रीनाथ धाम के बारे में यह भी कहा जाता है कि जो बद्रीनाथ एक बार आता है उसे बार-बार आना नही पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story