UPI

डिजिटल पेमेंट करने के लिए UPI शानदार ऑप्शन माना जाता है.

Harshul Mehra
Jan 27, 2025

Tech Tips

इससे ना केवल बैंक की लंबी-लंबी कतारों से छुटकारा मिलता है बल्कि समय की भी बचत होती है.

बिना इंटरनेट UPI से पेमेंट

अपडेट ये है कि अब आप बिना इंटरनेट के भी UPI से पेमेंट कर सकते हैं.

Tech News

इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

NPCI

NPCI (National Payments Corporation of India) की नई सर्विस की मदद से अब बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट हो जाएगा.

*99#

इसके लिए आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99# टाइप करना होगा.

भाषा चुनें

इसके बाद आपको भाषा का चयन करना होगा.

बैंकिंग सर्विसिस

इस नंबर की मदद से यूजर्स अलग-अलग बैंकिंग सर्विसिस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फंड ट्रांसफर

...जिनमें इंटरबैंक फंड ट्रांसफर, अकाउंट बैलेंस चेक करना और UPI पिन सेट करना या बदलना शामिल है.

UPI ID से पेमेंट करें

अगर आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं तो 1 दबाएं. इसके बाद जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं उसका मोबाइल नंबर, UPI आईडी या बैंक अकाउंट नंबर आदि डालें.

UPI पिन एंटर करें

इसके बाद जितनी रकम भेजनी है वह डालें. UPI पिन डालें और पेमेंट कन्फर्म करें. इसके बाद पेमेंट हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story