स्मार्टफोन होगा ब्लास्ट! चार्जिंग के समय याद रखें 20-80 Rule

Mohit Chaturvedi
Jan 27, 2025

स्मार्टफोन की सही देखभाल जरूरी

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन उनकी बैटरी का सही तरीके से ध्यान रखना भी जरूरी है.

चार्जिंग की आम गलतियां

रातभर फोन चार्ज पर छोड़ना या इसे जरूरत से ज्यादा चार्ज करना बैटरी की उम्र पर बुरा असर डाल सकता है.

लिथियम-आयन बैटरी का उपयोग

अधिकांश स्मार्टफोन्स में लिथियम-आयन बैटरी होती है, जो काफी एडवांस्ड हैं लेकिन इनमें भी सीमाएं होती हैं.

फोन को पूरी तरह डिसचार्ज न करें

फोन को पूरी तरह बंद होने तक इस्तेमाल करना और फिर चार्ज करना बैटरी के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

100% चार्ज के बाद भी चार्जर पर न छोड़ें

फोन को 100% चार्ज होने के बाद चार्जर पर लंबे समय तक छोड़ने से बैटरी क्षमता घट सकती है.

बैटरी के ज्यादा गर्म होने से बचें

ओवरचार्जिंग से फोन गर्म हो सकता है, जो बैटरी और डिवाइस दोनों को नुकसान पहुंचा सकता है.

फोन फटने का खतरा

ओवरचार्जिंग और बैटरी के गर्म होने से फोन फटने का खतरा बढ़ सकता है.

चार्जिंग के समय ध्यान रखें

चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे बैटरी और प्रोसेसर पर अधिक दबाव पड़ता है.

ऑटो-स्टॉप सिस्टम पर भरोसा न करें

कुछ फोन ऑटो-स्टॉप फीचर देते हैं, लेकिन यह हमेशा भरोसेमंद नहीं होता. बैटरी फुल होने पर चार्जर मैन्युअली हटा दें.

बैटरी लाइफ बढ़ाने के टिप्स

फोन को 20%-80% बैटरी लेवल के बीच चार्ज करना बैटरी की लाइफ बढ़ाने में मदद करता है.

VIEW ALL

Read Next Story