IRCTC

IRCTC पर मिनटों में आप अपने स्मार्टफोन से अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.

Harshul Mehra
Jan 27, 2025

IRCTC अकाउंट कैसे क्रिएट करें

जिसके बाद आपको किसी एजेंट के पास जाने की जरूरत नहीं होगी और आसानी से आप ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे.

IRCTC App

सबसे पहले आपको IRCTC App को डाउनलोड करना होगा.

App स्टोर और प्ले स्टोर से डाउनलोड करें एप

Android यूजर इस APP को प्ले स्टोर और ios यूजर इसे आसानी से App स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

Login को सलेक्ट

इसके बाद App को ओपन करें यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर Login को सलेक्ट करना है.

Register User

इसके बाद आपको Register User का चयन करना है.

पर्सनल डिटेल्स भरें

इसके बाद पर्सनल डिटेल में अपना नाम, Email ID और फोन नंबर के साथ अन्य जानकारी भरकर Next करें.

Pin Code एंटर करें

इसके बाद एड्रेस और Pin Code डालने के बाद बची हुई जानकारी भरें.

Complete करें

इसके बाद कम्पलीट (Complete) पर टैप करें.

IRCTC ID से होगा टिकट बुक

ऐसा करते ही आपका IRCTC अकाउंट क्रिएट हो जाएगा और आप इस App की मदद से खुद टिकट बुकिंग कर सकेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story