कोई वैज्ञानिक आज तक नहीं सुलझा पाया अंतरिक्ष से जुड़े ये 6 डरावने रहस्य!

Zee News Desk
Dec 12, 2024

वैज्ञानिक आए दिन ब्रह्मांड के बारे में कुछ न कुछ अनसुने तथ्यों की खोज करते रहते हैं.

ऐसे ही ये 6 अनसुलझे रहस्य हैं जिनके बारे में वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए हैं.

क्वांटम

यह Quantum Physics के सबसे जटिल घटनाओं में से एक है.

डार्क मैटर

अंतरिक्ष का अधिकतम Mass अदृश्य होता है जिसके लिए Dark Matter को जिम्मेदार ठहराया जाता है.

ब्लैक होल

इसका Gravitational Force इतना ज्यादा होता है कि इसके अंदर से प्रकाश भी वापस नहीं आती.

डार्क एनर्जी

यह रहस्यमय पदार्थ है जो ब्रह्मांड को प्रभावित करते हैं और नया आकार देते हैं.

फर्मी पैराडॉक्स

इस शोध में यह कहा गया था कि अगर अंतरिक्ष में कोई दूसरा जीव मौजूद होता है हम उससे मिल चुके होते.

बिग बैंग थ्योरी

इसके अनुसार एक विस्फोट से ब्रह्मांड का निर्माण हुआ और फिर इसका विस्तार हुआ.

VIEW ALL

Read Next Story