क्यों घट रही है भारतीयों की औसत लंबाई, जानिए कारण?

Zee News Desk
Dec 23, 2024

किसी भी इंसान के लिए उसकी लंबाई बहुत मायने रखती है. लंबाई घटने और बढ़ने का मुख्य कारण भौगोलिक और जेनेटिक होता है.

एक तरफ जहां दुनिया भर के लोगों की औसत लंबाई बढ़ रही है वहीं एक रिपोर्ट में यह दावा करती है भारतीयों की औसत लंबाई घट रही है.

जिसको लेकर विशेषज्ञों ने अपनी चिंता जाहिर की है.

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में सरकार के स्वास्थ पर आधारित रिपोर्ट के आधार पर एक शोध में यह दावा किया गया है कि देश में वयस्कों की औसत लंबाई कम हो रही है.

इसके अलावाा ओपन एक्सेस सांइस जर्नल (PLOS One) की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 1997-1999 के मुकाबले 2005-06 और 2015-16 में वयस्कों की औसत लंबाई घटने का दावा किया गया है.

इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत में 15 से 25 साल उम्र तक की महिलाओं की औसत लंबाई 0.63 सेंटीमीटर कम हो गई है.

क्यों घट रहा है कद?

भारतीयों की औसत लंबाई घटने के कई कारण हैं. किसी की लंबाई कितनी उसके अनुवांशिक गुणों पर आधारित है.

इसके अलावा भारतीयों की औसत लंबाई घटने का मुख्य कारण जीवनशैली, पोषण, सामाजिक और आर्थिक कारण भी जिम्मेदार हैं.

VIEW ALL

Read Next Story