केवल भाग्यशाली लोगों के घर आते हैं ये 3 जीव, रंक भी बन जाते हैं अंबानी से अमीर

Nov 03, 2023

Vastu Shastra Tips

सनातन धर्म में कई जीव और जानवरों को काफी शुभ माना जाता है.

3 जीव

आज हम आपको ऐसे 3 जीवों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका आगमन काफी भाग्यशाली होता है.

काली चीटी

काली चीटी तो आपने खूब देखी होंगी लेकिन क्या आप जानते हैं काली चीटी काफी शुभ होती हैं.

समूह

घर में अगर काली चीटी समूह बनाकर आती हैं तो इसका मतलब है कि घर में सुख-शांति का वास होने वाला है.

मां लक्ष्मी का आगमन

अगर घर में चीटी मुंह में अंडा लेकर आ रही हैं तो इसका मतलब है कि घर में जल्द ही मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है.

तोता

मान्यताओं के मुताबिक तोता काफी शुभ माना जाता है. तोता का सीधी संबंध कुबेर जी से होता है.

कामदेव का वाहन

घर में तोते का आना काफी शुभ होता. कामदेव का वाहन भी तोता होता है.

कछुआ

कहा जाता है कि अगर कछुआ घर आ जाए तो घर खुद धन दौलत से भर जाता है और आर्थिक तंगी नहीं होती.

सुख समृद्धि

मान्यता है कि कछुआ का आना मतलब घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story