दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश को इस कारण से लगाया जाता है खील बताशे का भोग

Nov 03, 2023

Kheel Batashe

दिवाली का त्योहार आने वाला है. धनतेरस के पर्व से दीपावली का त्योहार शुरु हो जाता है.

मां लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है और फल स्वरूप सुख-समृद्धि, धनलाभ होता है.

लक्ष्मी-गणेश

मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए दिवाली की पूजा काफी विधि विधान से की जाती है.

खील बताशे का भोग

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को विशेष रुप से खील और बताशे का भोग लगाया जाता है.

खील

दिवाली के दिन चावल की फसल कटती है, इस कारण से चावल से बने पकवान गणेश जी और मां लक्ष्मी को चढ़ाए जाते हैं.

बताशे

खील चढ़ाना काफी शुभ होता है. भगवान जी को मीठे का भोग लगाना काफी अच्छा माना जाता है, इसी कारण से बताशे का भोग लगाया जाता है.

शुक्र ग्रह

ज्योतिष के मुताबिक खील और बताशे का संबंध शुक्र ग्रह से है. इस भोग से शुक्र ग्रह जीवन में सुख-शांति संपदा देते हैं.

सुख-शांति

खील और बताशे का भोग लगाने से घर में धन-धान्य, सुख-शांति का वास होता है.

फीकापन और मिठास

मान्यता है कि खील फीकी होती है और बताशे मीठे तो जीवन में बराबर रूप से फीकापन और मिठास बनी रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story