जिन्नों के बारे में इस्लाम-कुरान में लिखी हैं ये हैरतअंगेज बातें

Zee News Desk
Apr 26, 2023

प्राचीन इस्लामिक संस्कृति में जिन्नों का जिक्र सबसे पहली बार आया था. इसी के बाद पूरी दुनिया में यह फैला.

शायद ही किसी ने जिन्न की कहानियां नहीं सुनी होंगी. जिन्नों के बारे में कई बातें प्रचलित हैं, आइए आपको बताते हैं.

इस्लाम की धार्मिक मान्यताओं में लिखा है कि इंसान से पहले अल्लाह ने जिन्नों को बनाया और उनको चमत्कारी शक्तियां दीं.

चूंकि जिन्नों को आग से बनाया गया था, इसलिए उन पर किसी चीज का प्रभाव नहीं पड़ता.

मान्यताओं के मुताबिक, इनकी मौत नहीं होती. ये इंसानों की तरह पैदा होते हैं और खाते-पीते हैं.

इनका परिवार भी होता है. कई ग्रंथों में इनको शैतान का दर्जा दिया गया है. इनको ईश्वर के अलावा कोई मार नहीं सकता.

ये जिन्न कब्रिस्तान, गुफाओं, अंधेरे और उजाड़ जगहों पर रहना पसंद करते हैं. इनके कर्मों का हिसाब कयामत के दिन होता है.

कुछ मान्यताओं में यह भी लिखा है कि ये इंसानों के बीच भेष बदलकर रह सकते हैं. किसी को वश में भी कर सकते हैं.

जिन्नों को मीठा और इत्र की खुशबू बहुत पसंद होती है. ये किसी के पीछे लग जाएं तो बचना मुश्किल हो जाता है.

इसलिए मीठा खाकर या इत्र लगाकर अंधेरे, कब्रिस्तान या गंदी जगहों पर जाने से मना किया जाता है.

जिन्न किसी का भी रूप ले सकते हैं. इनसे बचने के लिए गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story