लड़कियों के छोटे कपड़ों पर जया किशोरी का बड़ा बयान, बताया कब बंद होगा ये भेदभाव
Vinay Trivedi
May 12, 2023
मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की राय
जया किशोरी कथावाचक होने के साथ ही एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. वो तमाम मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं.
लड़कियों से भेदभाव पर उठाए सवाल
जया किशोरी ने इस बार अक्सर चर्चा में रहने वाले लड़कियों के पहनावे के मुद्दे पर बात की है और भेदभाव पर सवाल उठाया है.
कब खत्म होगा भेदभाव?
जया किशोरी ने कहा कि लड़का और लड़की में भेदभाव तभी खत्म होगा जब दोनों को लेकर लोगों की सोच बदलेगी.
जया किशोरी ने दिया ये उदाहरण
कथा वाचक जया किशोरी ने कहा कि मान लीजिए कथा चल रही है और वहां कोई लड़का कैजुअल कपड़ों में घर से उठकर ऐसे ही चल आता है तो लोग उसे नॉर्मल की तरह ही ट्रीट करेंगे.
लड़कियों के पहनावे पर ये कहा
जया किशोरी ने आगे कहा कि इसी तरह अगर कोई लड़की कैजुअल कपड़ों में सीधे घर से चली आए तो उसे सब देखने लगेंगे. अपनी नजरें घुमाने लगेंगे.
कब बदलेगी लोगों की सोच?
कथा वाचक जया किशोरी के मुताबिक, जब तक लोग लड़का और लड़की को लेकर इस सोच को नहीं बदलेंगे तब तक भेदभाव खत्म नहीं होगा.
जया किशोरी के हैं करोड़ों फॉलोअर्स
जान लें कि जया किशोरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं.
जया किशोरी के अनमोल वचन
दावा किया जाता है कि अगर कोई जया किशोरी के वचनों का अपनी जिंदगी में पालन करता है तो उसे एक दिन सफलता जरूर मिलती है.
कैसे देनी चाहिए शिक्षा?
इसी तरह शिक्षा पर अपनी राय रखते हुए जया किशोरी ने कहा कि शिक्षा वाणी से नहीं आचरण से दी जानी चाहिए. ये शिक्षा का प्रभावशाली तरीका है.