कोरिया के लड़कों की क्यों नहीं आती दाढ़ी? ये है वजह

Zee News Desk
Jul 26, 2023

कोरियन लड़कों की दाढ़ी नहीं होती है. तस्वीरों में उनकी कभी भी दाढ़ी नहीं दिखती. वो क्लीन शेव रहते हैं.

क्या सही में कोरिया के लोगों को दाढ़ी नहीं आती है? इसका जवाब है कि उनके दाढ़ी नहीं आती है. आती भी है तो न के बराबर.

इसके पीछे कई कारण हैं, जैसे जो लोग ठंडे क्षेत्र में रहते हैं, उनकी बॉडी पर ज्यादा बाल होते हैं.

कोरियाई लोगो के चेहरे में EDAR जीन की वजह से कम बाल उगते हैं. ये नई पीढ़ियों में ट्रांसफर हो जाती है.

टेस्टोस्टेरोन हार्मोन चेहरे और दाढ़ी के बालों के विकास के लिए जिम्मेदार है, जिसकी कमी की वजह से बाल नहीं आते हैं.

कोरिया में दाढ़ी रखने को गंदगी, अशुद्ध, आलसी के तौर पर देखा जाता है.

इस वजह से यहां के लोग दाढ़ी रखना पसंद नहीं करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story