ये हैं सांपों से जुड़े अजीबोगरीब फैक्ट्स, जानकर चौंक जाएंगे आप

Ritika
Jul 27, 2023

सांपों का नाम सुनकर

दुनियाभर के सभी लोग सांपों का नाम सुनकर ही सहम से जाते हैं और बेहद ही डरते हैं.

13 करोड़ साल

सांप इस धरती पर 13 करोड़ सालों से हैं और बेहद ही कम लोग इनके बारें में जानते हैं.

सांपों से जुड़े कुछ बातें

आपको बताते हैं सांपों से जुड़े कुछ बातों को जो शायद ही आपने कभी सुनी होगी.

चमड़ी

आपको बता दे सांप एक साल में तीन बार अपनी चमड़ी पूरी तरह निकालते हैं.

पीछे पड़ जाता है

अगर सांप आपके पीछे पड़ जाता है तो आपको जिग-जैग बनकर दौड़ना चाहिए.

निगल

सांप किसी भी चीजों को चबाकर नहीं शिकार करके निगल जाता है.

खून काफी ठंड़ा

सांप को खून काफी ठंड़ा होता है ये गरम खून नहीं होते हैं.

बिना खाएं

सांप कई महीनों तक बिना खाएं पीएं रह सकते हैं.

जीभ

सांप जीभ से ही चीजों को सूंघकर ही चीजों का पता लगा लेते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story