किन्नरों का अजीबोगरीब रिवाज, शादी के चंद घंटों बाद ही विधवा बनकर लगते हैं रोने; जानें क्यों?

Ritika
Sep 11, 2023

शादियां में आशीर्वाद

किन्नरों की जिंदगी से जुड़ी काफी सारी ऐसी बातें होती हैं जो रहस्यमयी ही होती हैं शादियां में आशीर्वाद देकर बड़ी अहम भूमिका निभाते हैं.

शादी से जुड़ी रहस्यमयी बातें

हर किन्नरों के जीवन में भी शादी जैसी चीजें आती ही हैं लेकिन उनकी शादी आम तरीके से नहीं की जाती है उनकी शादी से जुड़ी रहस्यमयी बातों को आपको बताते हैं.

किन्नरों के पास रहस्यमयी शक्तियां

किन्नरों को समाज में काफी ताकतवर और रहस्यमयी शक्तियों वाला माना जाता है समाज इनको हमेशा से ही अपने से अलग ही रखता है.

दक्षिण भारत

दक्षिण भारत में हर साल किन्नरों की शादी का समारोह लगता है ये मेला 18 दिनों के लिए लगता है.

तमिलनाडु के विलुपुरम कूतानदावर मंदिर

तमिलनाडु के विलुपुरम कूतानदावर मंदिर में ये शादियां करवाई जाती है ये मंदिर किन्नरों के देवता के रुप में भी माना जाता है.

महाभारत

किन्नरों की शादी का रहस्य महाभारत से जोड़ा जाता है महाभारत में देवी काली को खुश करना होता है और अरावन उनको खुश करने के लिए तैयार हो जाते हैं.

देवी काली

देवी काली को खुश करने के लिए उनकी शर्त होती की वो युद्ध में अविवाहित नहीं मरना चाहते हैं. फिर श्रीकृष्ण ही मोहिनी रुप घारण करके अरावन से शादी करते हैं और उस युद्ध में अरावन की मौत हो जाती है.

अरावन से शादी

मौत के बाद श्रीकृष्ण ने विधवा की तरह विलाप किया था. उसी कथा के अनुसार एक दिन के लिए अरावन से शादी करके किन्नर विधवा बनकर विलाप करते हैं.

साल की पहली पूर्णिमा

साल की पहली पूर्णिमा को किन्नरों की शादी तमिलनाडु के विलुपुरम कूतानदावर मंदिर में करवाई जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story