क्यों धरती पर लौटते समय एस्ट्रोनॉट्स बदल लेते हैं अपना स्पेस सूट

Zee News Desk
Aug 31, 2023

जब स्पेस से जुड़ी खबरें देखतें है, तो हमें हमेशा एस्ट्रोनॉट सफेद या ऑरेंज कलर के स्पेस सूट में दिखते हैं.

आखिर क्यों स्पेस सूट में रखें जाते है दो रंगो और क्या है इनके बीच का अंतर

ऑरेंज स्पेस सूट को Advanced Crew Escape Suit (ACES) एंव व्हाईट स्पेस सूट को Extravehicular Activity (EVA)suit कहते हैं.

ऑरेंज कलर किसी भी लैंडस्केप में दिखाई देता है, इसलिए धरती पर आते वक्त यह बेहतर होता है.

सफेद कलर सूर्य के तेज प्रकाश को रिफलेक्ट करता है. जिससे अंतरिक्ष के काले वातावरण में सफेद रंग ही दिखाई देता है.

ऑरेंज कलर का स्पेस सूट टेक-ऑफ या लैंडिंग के समय किसी दुर्घटना के होने पर एस्ट्रोनॉट्स की हेल्प करते है.

सफेद स्पेस सूट को खास spacewalking के लिए ही डिजाइन किया गया है.

ऑरेंज स्पेस सूट में इमरजेंसी के लिए पैराशूट और धारदार हथियार की व्यवस्था होती है.

सफेद स्पेस सूट पसीन को रिसाइकल करता है , जिससे हर परिस्थिति में एस्ट्रोनाट्रस कूल रहते है.

सफेद स्पेस सूट में ऑक्सीजन , बैटरी और रेडियो की सुविधा होती है.

VIEW ALL

Read Next Story