मुगल हरम में दासियों को दिया जाता था ऐसा खाना?

Zee News Desk
Sep 01, 2023

आपने मुगल हरम के कई किस्से सुने होंगे. कभी सोचा है यहां दासियों को कैसा खाना दिया जाता था.

बता दें कि अकबर के शासन काल में हरम में औरतों की संख्या करीब 5 हजार से ज्यादा थी.

हरम में दाखिल होने के बाद औरतों का बाहरी दुनिया से रिश्ता खत्म हो जाता था.

हरम की दासियों को उसके अंदर ही सारी आलीशान सुख-सुविधाएं दी जाती थी.

हरम में दासियों को शाही पकवान परोसा जाता था. इसके साथ गोश्त, चिकन, पुलाव और मछली दिया जाता था.

एक रिपोर्ट की मानें तो मुगल बादशाह खाने में मौसमी सब्जियां के काफी शौकीन थे.

इसलिए, खाने में मौसमी सब्जियां भी काफी रखी जाती है जिसे कई तरह के पुलावा के साथ खाया जाता था.

मुगल हरम में दाषियों के लिए कई तरह के स्वादिष्ट पकवानों से भरपूर थाली परोसी जाती थी.

हरम के अंदर ही उनकी हर जरूरत का ख्याल रखा जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story