दुनिया का सबसे दुर्लभ सांप है White Cobra

Zee News Desk
Aug 09, 2023

7 फुट तक लंबाई

इस सफदे कोबरा की लंबाई 7 फुट है. भारत ही नहीं दुनिया भर में ये दुर्लभ साप है

गिनी-चुनी जगह बचे

सफेद कोबरा भारत में तमिलनाडु में सबसे पहले पाया गया था. इस के बाद महाराष्ट्र में दिखा

सुंदरवन है घर

सफेद कोबरा कम मात्रा में पाई जाती है. जो आप आराम से उंगलियों पर गिनती कर सकते है.

वन विभाग

वन विभाग के मुताबिक तमिलनाडु के बाद ये कई शहर में देखें को मिला

इन जगह पर देखने को मिला

सफेद कोबरा तमिलनाडु और हिमाचल के अलावा राजस्थान, असम, केरल में देखने को मिला

पसंदीदा आहार

इनका पसंदीदा आहार रैट स्नेक है. यह सांप बाकी सांपों को भि खाता हैं. यह मेंढक, मछली, चूहे भी खाता है

जहर

किंग कोबरा में कार्डियोटॉक्सिन और सिनौप्टिक न्यूरोटॉक्सीन नामक जहर पाया जाता है. जो शरीर में फैलते ही जान जा सकती हैं

डसने की प्रकृति

सांप के डसने की प्रकृति दो तरह की होती है. एक है ड्राई बाइट और दूसरा है जहरीला. जहरीले सांप डसने के साथ इंसान की बॉडी में जहर डिस्चार्ज करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story