कहां छुपा कर रखते हैं हवाई जहाज का फ्यूल टैंक? जान लीजिए

Zee News Desk
Aug 26, 2023

कार या रेलगाड़ी की तुलना में हवाई जहाज का सफर काफी कम समय का होता है और यह यात्रियों उनके गतव्य पर जल्दी पहुंचा देता है.

हवाई जहाज से लंबी से लंबी दूरी भी कम समय में तय हो जाती है. हालांकि, इसमें ट्रेन की तुलना में काफी खर्च आता है.

क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर प्लेन के इंजन को चलाने वाला फ्यूल कहां भरा जाता है यानी प्लेन का फ्यूल टैंक कहां होता है?

किसी कार या बाइक की तरह प्लेन का फ्यूल टैंक हवाई जहाज में आगे या पीछे नहीं होता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि प्लेन का फ्यूल टैंक इसके दोनों पंखों में होता है.

हवाई जहाज के पंखों में ही प्लेन का फ्यूल भरा जाता है. इससे प्लेन का बैलेंस हवा में बरकरार रहता है.

प्लेन के विंग्स में ही दोनों तरफ प्लेन के इंजन होते हैं जिससे इंजन तक फ्यूल पहुंचने में आसानी होती है.

प्लेन के अगले और पिछले हिस्से में इसलिए फ्यूल नहीं भर जाता क्योंकि इससे प्लेन का बैलेंस गड़बड़ होने की संभावना रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story