चांद पर अगर चले 'बुलेट ट्रेन' तो कैसा होगा नजारा, AI तस्वीरों ने उड़ाई नींद!

Alkesh Kushwaha
Aug 27, 2023

स्पेस टूरिज्म नया ट्रेवल फैशन है. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, तकनीक की मदद से अंतरिक्ष की खोज का सपना सच हो रहा है.

जापानी रिसर्चर्स चांद और मंगल ग्रह पर बुलेट ट्रेन बनाने की योजना बना रहे हैं.

जापान की क्योटो यूनिवर्सिटी के रिसर्चर 'काजिमा कंस्ट्रक्शन' (Kajima Construction) के साथ मिलकर इस पर काम कर रहे हैं.

यह एक अंतरिक्ष ट्रेन है जो पृथ्वी, चांद और मंगल ग्रह के बीच चलेगी, जिसे एआई ने तैयार किया है.

ये ट्रेनें हेक्सागोनल आकार के कैप्सूल में होंगी और इन्हें 'हेक्साकैप्सूल' के नाम से जाना जाता है, जिनके बीच में एक चलती हुई डिवाइस होगी.

चांद पर स्थित स्टेशन, जिसे लूनर स्टेशन के नाम से जाना जाएगा, उसका उपयोग गेटवे सैटेलाइट के रूप में किया जाएगा.

अर्थ स्टेशन (Earth Station) को टेरा स्टेशन (Terra Station) कहा जाएगा और यह अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) का सक्सेसर अंतरिक्ष स्टेशन होगा.

जापान ने एक ग्लास हैबिटेट स्ट्रक्चर बनाने की योजना बनाई है.

इस योजना से हमें घर जैसा महसूस कराने के लिए पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण, वायुमंडल और स्थलाकृति की कॉपी करेगी.

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस योजना को बनने में एक सदी लग सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story