तोहफे में भेजा कटा हुआ सिर, कैसे हुआ सिंध के आखिरी हिंदू शासक का पतन

Zee News Desk
Aug 22, 2024

कश्मीरी ब्राह्मण

सिंध कभी कश्मीरी ब्राह्मणों से आबाद हुआ करता था. सिंध के अंतिम हिंदू शासक थे राजा दाहिर सेन.

कासिम

आठवीं सदी में मोहम्मद बिन कासिम ने राजा दाहिर सेन को हरा दिया था.

बगदाद

कासिम ने राजा दाहिर की गर्दन काट कर बगदाद के खलीफा अल वलीद को तोहफे में भेजा था.

गुलाम

राजा दाहिर सेन को हराने के बाद 60 हजार लोगों को गुलाम बना लिया था.

रानीबाई

करीब 15 हजार सैनिकों के साथ उनकी पत्नी रानीबाई ने राओर का किला बचाने की कोशिश की पर जीत न सकीं.

इतिहासकार

इतिहासकार चिंतामण के अनुसार कासिम ने राजा दाहिर की पत्नी लाडी के साथ दुष्कर्म करने के बाद जबरन शादी की थी.

असफल

किले की सुरक्षा में असफल रहीं रानीबाई ने राजपूती महिलाओं के साथ आत्मदाह कर लिया था.

अल यूसुफ

खलीफा ने अपने सबसे भरोसेमंद अल यूसुफ को हमले के लिए भेजा लेकिन राजा दाहिर के बेटे जयसिम्हा ने उसकी सेना को हरा दिया.

VIEW ALL

Read Next Story