हेरोल्ड गिलीज नहीं बल्कि एक भारतीय ने किया था इस मेडिकल प्रक्रिया का आविष्कार

Zee News Desk
Aug 07, 2024

महर्षि सुश्रुत

सर्जरी के जनक कहे जाने वाले महर्षि सुश्रुत प्राचीन भारत के जाने माने सर्जन थे.

नाक की सर्जरी

उनके द्वारा लिखी गई सुश्रुत संहिता में नाक की प्लास्टिक सर्जरी का जिक्र देखने को मिलता है.

सर्जिकल प्रक्रिया

सुश्रुत संहिता में लगभग 300 तरह की सर्जिकल प्रक्रियाओं की जानकारी मौजूद है.

इलाज

सुश्रुत संहिता में ब्लैडर स्टोन निकालना, कैटरेक्ट, हर्निया का भी जिक्र दिया हुआ है.

औषधि

सुश्रुत के पास सर्जरी के बाद तरह-तरह के इन्फेक्शन से बचाव के लिए औषधियां भी मौजूद थीं.

अनुवाद

8वीं सदी में अरबी भाषा में सुश्रुत संहिता का अनुवाद होने के बाद यह पश्चिमी देशों तक पहुंची.

सुश्रुत संहिता

सुश्रुत संहिता में सर्जरी के 1100 बीमारियों का जिक्र किया गया है और उनके इलाज के लिए 650 तरह की दवाओं की भी जानकारी दी गई है.

सर्जिकल उपकरण

ऋषि सुश्रुत ने सर्जरी में उपयोग किए जाने वाले लगभग 120 सर्जिकल उपकरणों का भी आविष्कार किया था.

VIEW ALL

Read Next Story