ब्रह्मास्त्र से भी शक्तिशाली था ये अस्त्र, परमाणु बम भी इसके आगे हो जाता था फेल!

Zee News Desk
Aug 07, 2024

अस्त्रों का भंडार

हिंदू धर्म में हर देवता के पास अस्त्र है जैसे वज्र, सुदर्शन चक्र और त्रिशूल.

धरती हिलाने की क्षमता

ब्रह्मास्त्र को इतना शक्तिशाली बताया गया है की इसके चलने से भूकंप भी आ सकता है लेकिन एक ऐसा अस्त्र भी है जो ब्रह्मास्त्र को भी विफल कर सकता है.

कैसा दिखता है ब्रह्मशिर

ब्रह्मा जी ने ब्रह्मास्त्र से कहीं अधिक शक्तिशाली अस्त्र बनाया था ब्रह्मशिर अस्त्र को. इसकी नोंक पर ब्रह्मा जी के चारों शीश लगे हुए थे.

ब्रह्मास्त्र भी फेल

कहा जाता है की इसका प्रयोग ब्रह्मास्त्र को भी विलीन कर सकता है.

बरसती थी आग

ब्रह्मशिर अस्त्र के बारे में कहा जाता है की इसके प्रयोग से आकाश से आग बरसने लगती थी जिससे उस जगह पर कई वर्षों तक फसल नहीं उगती थी.

अस्त्र का ज्ञान

महाभारत में इस अस्त्र का ज्ञान सिर्फ अर्जुन, गुरू द्रोण और अश्वतथामा को पास था. इसको प्राप्ति के लिए ब्रह्मा जी की कठिन तपस्या करनी पड़ती थी.

भयानक असर

ब्रह्मशिर अस्त्र जिस भी क्षेत्र पर चलाया जाता था वहां अगले 12 सालों तक ना बारिश होती थी और ना एक भी अनाज निकलता था.

हाइड्रोजन बम से तुलना

ब्रह्मशिर अस्त्र की तुलना वर्तमान समय के हाइड्रोजन बम से भी की जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story