आज तक रहस्य बनी हुई है 250 करोड़ रुपये की ये किताब, जो खरीदेगा सिर्फ वही जान पाएगा

Zee News Desk
Aug 14, 2024

15वीं शताब्दी

दुनिया की सबसे महंगी किताब 15वीं शताब्दी में लियोनार्डो डा विंची ने लिखी थी.

नाम

इस किताब का नाम है कोडेक्स लेस्टर (Codex Leicester) है.

जर्नल

ये किताब लियोनार्डो डा विंची द्वारा लिखी गई सबसे प्रसिद्ध साइंटिफिक जर्नल मानी जाती है.

भाषा

ये किताब इतालवी भाषा में लिखी गई है जिसमें 72 पेज और 18 शीट्स है.

थॉमस कुक

पहली बार इस किताब को 1717 में थॉमस कुक ने खरीदा था.

बिल गेट्स

1994 में बिल गेट्स ने इस किताब को 3.08 करोड़ डॉलर में खरीदा था.

250 करोड़

आज के हिसाब से भारतीय करेंसी में इस किताब की कीमत 250 करोड़ से भी ज्यादा है.

क्यों पड़ा कोडेक्स नाम?

कोडेक्स का नाम थॉमस कोक अर्ल ऑफ लीसेस्टर के नाम पर रखा गया है जिन्होंने इसे 1717 में खरीदा था.

क्यों है खास?

इस किताब में समुद्री जीवों के जीवाश्म पहाड़ों पर क्यों पाए जाते हैं, पानी की गति और चंद्रमा की चमक की चमक के बारे में जानकारी दी गई है.

VIEW ALL

Read Next Story