इस हिंदू राजा को कहा जाता था भारत का सिकंदर, जिसने भी की इनसे टकराने की कोशिश उसको मिट्टी में मिला दिया
Zee News Desk
Aug 14, 2024
कश्मीर का Alexander
क्या आपके पता है की भारत में एक ऐसा राजा भी हुआ है जिसे कश्मीर का Alexander कहा जाता है?
कश्मीर
आज हम बताएंगे कश्मीर पर शासन करने वाले एक हिंदु राजा के बारे में.
ललितादित्य
ललितादित्य मुक्तापिड़ का जिक्र इतिहासकार कल्हाण द्वारा लिखी गई राजतरंगिनी में मिलता है जो कर्कोटा वंश के राजा थे.
मुकाम
सिंहासन पर उनके प्रवेश ने गौरव और समृद्धि के युग का आगाज किया जिसे कश्मीर सदियों बाद भी हासिल नहीं कर पाया.
नीति
ललितादित्य ने विस्तार की नीति को अपनाया और कश्मीर की ताकत को उसकी सीमाओं से कहीं आगे ले गए.
कमांडर
उनके विजय अभियानों का नेतृत्व एक प्रतिष्ठित कमांडर कैनकुन्या ने किया था जो कैन-किउन की उपाधि के तहत तांगों के सर्वोच्च कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्य करते थे.
अपराजित
ललितादित्य के विजयी अभियान ने कश्मीर के कर्कोटा साम्राज्य को गुप्तों के बाद भारत का सबसे शक्तिशाली साम्राज्य बना दिया.
निर्माण
ललितादित्य ने नहरों और सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण जैसे जन कल्याणकारी कार्य किए. उन्होंने सुनीसकाटपुर, ललितपुर, दर्पितपुर, लोकपुण्य जैसे शहर भी बनवाए.
मारतंड सूर्य मंदिर
अनंतंग जिले में स्थित यह मंदिर भारत का सबसे पुराना सूर्य मंदिर है. मंदिर 60 फीट लंबा और 38 फीट चौड़ा है, इसकी ऊंचाई लगभग 75 फीट है.
बुतशिकन
15वीं शताब्दी ई में सुल्तान बुतशिकन के आदेश पर मंदिर नष्ट कर दिया गया था पर इसके खंडहर अभी भी मौजूद हैं जिसे हैदर फिल्म में भी दिखाया गया है.