सेल्फ डिफेंस के लिए जहर का इस्तेमाल करते हैं ये 8 जानवर

Zee News Desk
Jun 20, 2024

चींटी

बुलेट चींटी शिकारियों से बचने के लिए डंक मारती है.

मधुमक्खी

अपने छत्ते के सुरक्षा के लिए मधुमक्खियां डंक का उपयोग करती हैं.

मछली

स्टोनफिश नामक मछली बहुत जहरीली मानी जाती है. दरअसल इसके रीढ़ में जहर होता है.

मेढ़क

डार्ट मेंढक की त्वचा जहरीली होती है. जो खतरे के समय उनकी सुरक्षा करते हैं.

ऑक्टोपस

नीली अंगूठी वाला ऑक्टोपस बहुत खतरनाक माना जाता है. इसमें ऐसा जहर पाया जाता है जो इंसानों को लकवा कर सकता है.

बिच्छू

गर्म देशों में पाई जाने वाली बिच्छू अपने आत्मरक्षा के लिए डंक का प्रयोग करती है. इसकी डंक में बहुत जहर होता है. सही इलाज ना मिलने पर इंसान की मौत भी हो सकती है.

सांप

शिकारियों को डराने के लिए और आत्म सुरक्षा के लिए सांप भी जहर का उपयोग करते हैं.

मकड़ी

ब्लैक विडो मकड़ी अपने सुरक्षा के लिए एक तेज जहर का प्रयोग करती है. इस जहर से छोटे जीव की मौत हो जाती है वहीं इंसानों के लिए बेहद दर्दनाक होता है.

VIEW ALL

Read Next Story