ये हैं धरती के अनोखे प्राणी, नहीं होता इनके सीने में दिल

Zee News Desk
Jun 21, 2024

फ्लैटवर्म

इन्हें प्लैटिहेल्मिन्थ भी कहा जाता है. इनके शरीर में दिल नहीं होता है.

जेलीफिश

समुंद्र में पाए जाने वाली इस मछली के पास ना ही दिल होता है और ना ही दिमाग.

स्पंज

स्पंज का शरीर अंगों से नहीं बल्कि स्टंप रेशो से बना होता है. इसलिए इनमें दिल नहीं होता.

टार्डीग्रेटस

ये बहुत मजबूत जीव माने जाते हैं. ये खौलते पानी में भी जिंदा रह सकते हैं. इन्हें वॉटर बीयर भी कहा जाता है. इनमें भी दिल नहीं होता.

सी अर्चिन

सी आर्चिन समुद्री प्राणी है. इसका शरीर गोलाकार होता है. इस जलीय जीव में दिल नहीं पाया जाता है.

राउंडवर्म्स

ये जीव महासागरों में पाए जाते हैं. इनमें भी दिल नहीं पाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story