आखिर कितने प्रकार की होती है नबंर प्लेट , आप कौन सी कर सकते है यूज

Zee News Desk
Aug 31, 2023

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोटिव बाज़ार बन गया है.

हर महीने लाखों कारें बिकती हैं, जिनपर अलग-अलग तरह की नंबर प्लेट हो सकती है.

ज्यादातर कारों पर सफेद नंबर प्लेट होती है लेकिन कुछ पर पीली, हरी और लाल की भी होती है.

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अलग-अलग रंग की नंबर प्लेट का क्या मतलब होता है?

प्राइवेट व्हीकल्स को सफेद नंबर प्लेट दी जाती है. इसपर काले रंग के नंबर लिखे होते हैं.

कमर्शियल व्हीकल्स जैसे टैक्सी, ऑटो, ट्रक और बसों को पीली नंबर प्लेट दी जाती है, इसपर काले रंग के नंबर होते हैं.

ग्रीन नंबर प्लेट केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) को दी जाती है.

लाल नंबर प्लेट व्हीकल के टेम्परेरी नंबर को दर्शाने के लिए दी जाती है.

नीली नंबर प्लेट विदेशी राजनयिकों के लिए आरक्षित होती है, जैसे कि विदेशी दूतावास की गाड़ियों पर दिखती हैं.

तीर के निशान वाली नंबर प्लेट सैन्य उद्देश्यों के लिए आरक्षित हैं. यह रक्षा मंत्रालय के तहत पंजीकृत वाहनों को दी जाती है.

भारतीय एम्बलेम के साथ लाल नंबर प्लेट राष्ट्रपति या राज्यपालों के लिए आरक्षित होती है.

VIEW ALL

Read Next Story