वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पा रहे इस रहस्यमयी गांव की गुत्थी, हर घर में पैदा होते हैं जुड़वा बच्चे

Zee News Desk
Dec 10, 2024

आपने कई अजीबो गरीब गांव के बारे में सुना होगा पर क्या आपने ऐसे गांव के बारे में सुना है

जहां जुड़वा बच्चे ही पैदा होते हैं इस गांव में लगभग 400 जुड़वा बच्चे पैदा हो चुके हैं

ये भारत के केरल में बसे मलप्पुरम जिले के कोडिन्ही गांव की बात है

इस गांव को जुड़वा बच्चों का भी गांव कहा जाता है

इस गांव में पैदा होने वाले 1000 बच्चें में 45 बच्चे जुड़वा पैदा होते हैं

साल 2008 में 300 बच्चे पैदा हुए थे जिसमें 15 जोडें जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया था

यहा ये लगभग तीन पीढ़ी से होती आ रही है और इस गांव की आबादी 2000 है

वैज्ञानिकों ने इस बारें में बहुत रिसर्च किया पर इसका कुछ सटीक जानकारी नहीं निकाल पाएं

VIEW ALL

Read Next Story