वह गुरु जिसके पास थी 93 Rolls Royce, फिल्म अभिनेता से लेकर अरबपति तक थे इनके शिष्य
Zee News Desk
Dec 09, 2024
आज दुनिया भर के करोड़ो लोग अपना अराध्य अपना मार्गदर्शक किसी न किसी को मानते हैं.
लेकिन हर समय या कालखंड पर दुनिया में किसी न किसी व्यक्ति ने जन्म लिया है जिसने अपने तरीके से दुनिया पर राज किया है.
उनमें ओशों का नाम लें तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी. जिन्हें उनके शिष्य उन्हें प्यार से भगवान रजनीश कहते हैं.
11 दिसम्बर 1931 को मध्य प्रदेश के कुचवाड़ा में एक जैन परिवार में जन्में ओशो का नाम चन्द्र मोहन जैन था.
अपनी बातों अपने प्रवचनों के लिए जाने वाले रजनीश मध्यप्रदेश के एक छोटे से जिले से निकलकर पूर दुनिया में जाने गए. जिनके आज भी दुनिया भर में करोड़ो फालोवर्स हैं.
रजनीश दुनिया की नजर में तब आए जब 1968 में उनकी किताब संभोग से समाधि पब्लिश हुई. जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.
ओशो के प्रवचन और उनकी किताबों ने दुनिया भर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. जिसमें उस समय के सबसे बड़े बालीवुड स्टार विनोद खन्ना के अलावा उनके बहुत सारे अरबपति शष्य भी थे.
उनके शिष्यों ने उन्हे 93 रोल्स रॉयल उपहार में थी. जिसकी पूरी दुनिया में आज तक चर्चा है. आशो जितने जितने पापुलर थे उतने ही विवादित भी थे. ओशो पर 21 देशों ने बैन लगा दिया था.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.