घर के आस-पास दिखने वाला ये जीव आपको बना सकता है करोड़पति, जानें आता है किस काम?

Vinay Trivedi
Aug 31, 2023

मालामाल कर देगा ये जीव

हां ये बात सच है कि आपके घर के आसपास दिखने वाला जीव आपको मालामाल कर सकता है. हालांकि, इसको पकड़ना सबके बस की बात नहीं है.

देखते ही डर जाते हैं लोग

हम एक ऐसे जीव की बात कर रहे हैं कि जिसे देखकर अधिकतर लोग डर जाते हैं क्योंकि इसका जहर बहुत खतरनाक होता है. डंक मारने वाला ये जीव भयावह होता है.

बिच्छू लगा सकता है आपकी लॉटरी!

गौरतलब है कि हम किसी और की नहीं बल्कि बिच्छू की बात कर रहे हैं. बिच्छू दिखने में तो खतरनाक होता है लेकिन इसके जहर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत ज्यादा है.

करोड़ों में है बिच्छू के जहर की कीमत

बिच्छू के 1 लीटर जहर की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 1 करोड़ अमेरिकी डॉलर है और भारतीय रुपये में इसका दाम लगभग 80 करोड़ रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो जाता है.

बिच्छू का जहर क्यों है कीमती?

बिच्छू का जहर इतना कीमती इसलिए है क्योंकि इसका इस्तेमाल तमाम गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बनाई जाने वाली दवाओं में किया जाता है.

किस काम आता है बिच्छू का जहर?

बिच्छू का जहर अर्थराइटिस, कैंसर, ब्रेन ट्यूमर और डायबिटीज जैसी बीमारियों की दवाओं में इस्तेमाल होता है. इसका उपयोग कॉस्मेटिक में भी किया जाता है.

एक बिच्छू में होता है इतना जहर

लेकिन इसमें सबसे बड़ा पेंच ये है कि एक बिच्छू से सामान्य तौर पर 0.5 मिलीलीटर जहर ही निकलता है. बिच्छू का एक लीटर जहर इकट्ठा करना टेढ़ी खीर है.

आसान नहीं है बिच्छू का जहर निकालना

जान लीजिए कि बिच्छू से जहर निकालने की प्रक्रिया बहुत ही जटिल होती है. इसके लिए एक्सपर्ट्स की जरूरत होती है. आम इंसान के लिए ये आसान नहीं है.

जानलेवा है बिच्छू का जहर

ध्यान रहे कि बिच्छू अगर काट ले तो उसका जहर जानलेवा साबित हो सकता है. यह हमारे तंत्रिका तंत्र और दिल पर असर डालता है. इसलिए अगर आप एक्सपर्ट नहीं हैं तो बिच्छू पकड़ने की कोशिश ना करें.

VIEW ALL

Read Next Story