नींद में भी अपना बैलेंस बनाए रहते हैं पक्षी, सोते हुए भी पेड़ से गिरते कैसे नहीं?
Arti Azad
Aug 31, 2023
How Do Birds Sleep: पक्षियों को सोते हुए देखने के लिए आपको सूरज उगने से पहले उठना होगा.
क्या आप जानते हैं कि पक्षी सोते समय अपनी एक आंख खोले रहते हैं और वो ऐसा क्यों करते हैं, आइए जानते हैं यहां...
बिजली के तार पर बैठे पक्षियों की कतार
आपने कभी नोटिस किया होगा कि बिजली के तारों या फिर पेड़ की डाल पर ढेर सारे पक्षी बैठे रहते हैं.
अक्सर सुबह के समय ऐसा खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. कभी गौर से देखें तो नजर आएगा कि कई पक्षियों की तो आंखें भी बंद रहती हैं.
पक्षी सोते हुए भी कैसे अपना बैलेंस बनाए रहते हैं और नींद में भी कभी पेड़ की डाली या बिजली के तार से नीचे नहीं गिरते हैं. आज जानेंगे इसके पीछे कौन सा साइंस काम करता है?
जानिए क्या कहता है साइंस
सोते समय पक्षी अपनी दोनों आंखें बंद नहीं करते. वे अपनी एक आंख खुली रखते हैं. इससे उनका आधा ब्रेन एक्टिव रहता है, जिससे वे पेड़ की डाली या तारों पर अपना संतुलन बनाए रखते हैं.
अक्सर में चीड़ियां के झुंड को एक कतार में बैठे देखा है, तो यह कहां जा सकता है कि चीड़िया कभी-भी पूरी तरह से नहीं सोती है, वो हमेशा आधी नींद में होती है.
यह वजह है पक्षियों के न गिरने की
वहीं, पक्षियों के नींद में नीचे न गिरने की एक वजह यह भी है कि उनके पैरों की बनावट ही ऐसी होती है कि वो जिस चीज पर बैठते हैं उसे अच्छी तरह से जकड़ सकते हैं.
उल्लू की होती हैं तीन पलकें
एक पलक झपकाने के लिए, दूसरी आंखों की सफाई करने के लिए और तीसरी पलक सोने के लिए. ऐसे में बाहरी पलक को गिराए बिना ही उल्लू अपनी अंदरूनी यानी तीसरी पलक के सहारे सोते हैं.