मुगल हरम के ताकतवर किन्नर, जिन्हें सौंपी गई थी बेगमों की रखवाली!

Zee News Desk
Jun 16, 2023

17 वीं शातब्दी में मुगलों के किन्नरों का रुतबा देखकर दंग रह गए थे डच व्यापारी फ्रेंचिस्को पेल्सर्ट.

सुख-सुविधाएं और ऐशो- आराम का जीवन जीते थे किन्नर.

इस्लामिक सत्ता में मजबूत थी किन्नरों की भूमिका.

बाबर और हूमायूं के शासनकाल में कम रहा किन्नरों का जिक्र.

अकबरनामा में मिलता है किन्नरों का सबसे ज्यादा जिक्र.

मुगल काल में किन्नर बनाने के लिए छोटे बच्चों के काट दिए जाते थे प्राइवेट पार्ट.

किन्नरों में सबसे ज्याद इतिमाद खान नाम का एक किन्नर था ताकतवार. मुगल हरम की सुरक्षा और देखभाल का था जिम्मा.

बेगम और रानियों की रखवाली की सौंपी गई थी जिम्मेदारी. पल-पल की खबर देते थे बादशाह को.

अकबर के बेटे जहांगीर ने कृत्रिम तौर पर किन्नर बनाने पर लगा दी थी रोक.

VIEW ALL

Read Next Story